Mangala Gauri Vrat 2020: मंगला गौरी व्रत, कुंवारी लड़कियां पा सकती हैं मनचाहा वर | Boldsky

2020-07-06 327

Sawan month has started today. Today, worship of Lord Shiva will be done with the help of law and a fast will be observed on the first Monday of Savan. The worship of the Shiva family has special significance in Sawan. In the month of Savan, there is a special worship of Lord Shiva on every Monday, in the same way Mangala Gauri fast is done on every Tuesday and worship of mother Gauri is done. On this day women worship Maa Gauri for the blessings of unbroken good luck. Let us know how many Mangala Gauri fasts are falling on this month of Savan month.

सावन मास का प्रारंभ आज से हो गया है। आज भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी और सावन के पहले सोमवार का व्रत रखा जाएगा। सावन में शिव परिवार की पूजा का विशेष महत्व है। सावन मास में जिस प्रकार प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा होती है, ठीक वैसे ही प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत होता है और मां गौरी की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के आशीर्वाद के लिए मां गौरी की पूजा करती हैं। आइए जानते हैं कि इस वर्ष सावन मास में कितने मंगला गौरी व्रत किस तारीख को पड़ रहे हैं।

#MangalaGauriVrat2020 #MangalaGauriVratVidhi #MangalaGauriVratForGirl